Zerodha. Kite क्या है? इसके चार्जेज क्या है? ये ब्रोकर कितना margin देता है ? Zerodha के पास कितने customer है ? Zerodha kite में अकाउंट कैसे खोले और इसमें क्या documents की जरूरत है? Zerodha के बारे में हम जानेंगे इस ब्लॉग में ।
Zerodha kite क्या है ?
अगर हमें शेयर मार्केट में शेयर खरीदने बेचने है या ट्रेडिंग करनी है तो हमे demat अकाउंट और ट्रेडिंग अकाउंट की जरूरत होती है। zerodha kite हमे एक साथ दोनों अकाउंट देता है, हमे अलग अलग demat और ट्रेडिंग अकाउंट नहीं खोलना पड़ता। zerodha kite में हम दोनों ही खोल सकते है , और ये एक डिस्काउंट ब्रोकर भी है ।
Market capture– zerodha kite ने 1.2 मिलियन यानि 12 लाख की मार्किट को capture किया हुआ है । अगर बात करे शिकायतों की तो 12 लाख लोगो में से 325 शिकायते दर्ज है जो की 0.02% है और इंडस्ट्री की 0.19% है जिसमे zerodha kite बहुत अच्छा है।
zerodha kite का ऑफिस बंगलोर में स्थित है , बाकि बड़े बड़े शहरों में भी इनकी ब्रांच है। zerodha kite के ceo & founder नितिन कामथ है । और ज्यादा जानकारी के लिए पढ़े ब्लॉग https://www.tarunblogs.com


Trading products–
यह हमे trading के लिए काफी प्रोडक्ट्स देता है जैसे इक्विटी, डेरिवेटिव्स, कमोडिटी , म्यूच्यूअल फण्ड ,ETF, और अभी इन्होंने government securities को भी अपने trading products में जोड़ा है।
Zerodha में अकाउंट कैसे खोले – आप यहाँ अकाउंट दो तरह से खोल सकते है online या offline, और दोनों ही तरीके में document क्या क्या चाहिए वो भी मै आपको बता देता हूं।
Online – online में आपको zerodha kite app डाउनलोड करना होगा और फिर उसमें आपको पैन कार्ड , पूरा नाम , जन्म तिथि, आधार कार्ड, pp फोटो , कैंसिल चेक, प्लेन सफ़ेद पेपर में आपके signature . ये सब आपको अपलोड करना होगा और 2 घंटे में आपका account ओपन हो जायेगा। ये बहुत आसान है आप easily इसे पूरा कर सकते है |
Offline – offline में process थोड़ा सा लंबा होता है, यहाँ आपको एक फॉर्म डाउनलोड कर भरना होता है , साथ में जरूरी document आधार कार्ड , पेन कार्ड की कॉपी , pp फोटो आपको साथ लगा कर अपने साथ की ब्राँच में भेजनी होती है , यदि आप किसी गांव या छोटे शहर में रहते है तो आप को बंगलोर में भेजनी होगी ।
Brokerage –
demat एक डिस्काउंट ब्रोकर है इसकी brokerage इस प्रकार है-
Equity delivery 0 चार्जेज
इंट्राडे ट्रेडिंग 0.01 या 20 रुपए
Equity dilivery 0.01% दोनों साइड
इंट्राडे- 0.002% on sell side
Equity futures – 0.01% on sell side
Equity options – .05%on sell side
Commodity future and options – 0.05%
Transaction charges –
NSE – 0.0032%
BSE – 0.0027%
SEBI charges 15 रुपए/1करोड़
GST CHARGES – 18% ( ब्रोकरेज+ transaction charges)
Charges –
charges इस प्रकार है ।
अकाउंट ओपनिंग – 300 रुपए
अकाउंट हैंडलिंग – 200रुपए
कमोडिटी अकाउंट – 200 रुपए
यदि आप अपने लिए अच्छा demat account चुनना चाहते है तो मेरे इस ब्लॉग को पढ़िए https://tarunblogs.com/best-demat-account-%e0%a4%b9%e0%a4%bf%e0%a4%82%e0%a4%a6%e0%a5%80-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82/
Other charges-
एक डिस्काउंट ब्रोकर है , परंतु फिर भी आपको trade करने से पहले या शेयर को होल्ड करने से पहले या जब आप एक demat अकाउंट लेते है, तो उसमें चार्जेज देखना बहुत जरूरी है zerodha kite में मैं जो आपको चार्जेज बता रहा हु वो हे सब चार्जेज लगेंगे इसमें कोई hidden चार्जेज नहीं है। तो चलिए देखते है क्या है other चार्जेज।
Dp चार्जेज – 13.5 + gst
ये dp charges आपको हर script पर लगेंगे।
Pledging – 20 रुपए
चेक़ बाउंस – 350 रुपए
अकाउंट स्टेटमेंट फिजिकली – 50 रुपए
कॉल & ट्रेड फैसिलिटी – 20 रुपए
Margin –
margin का मतलब है जहाँ आपका ब्रोकर आपको शेयर खरीदने के लिए एक्स्ट्रा margin दे उसे margin कहते है । margin इस प्रकार है-
इंट्राडे ट्रेडिंग 4× to 10×
Delivery margin – nil
Future s options – 3× to 4×
Commodity – 2×
यदि आप शेयर मार्किट के बारे में जानना चाहते है तो इस https://amzn.to/2DO2Ypr लिंक पर क्लिक करे और पढ़े |
ज़ेरोधा की सर्विस बहुत अच्छी है , यहाँ आपको काफी सपोर्ट मिलती है जो की हमारे लिए काफी अच्छा है। यदि आप मुझे कोई सुझाव देना चाहते है या अगर आप मुझसे कुछ पूछना चाहते है तो आप मुझे कमेंट भी कर सकते है या आप मुझे ईमेल भी कर सकते है wadhwatarun321@gmail.com