पोस्ट ऑफिस fd
Fd क्या है ? Fd में रिटर्न कितना मिलता है ? क्या यह स्कीम रिस्क फ्री और टैक्स फ्री है ? Fd में कौन कौन निवेश कर सकता है ? इस में कितने रुपए जमा करा सकते है ? क्या फड़ में लोन और अकाउंट ट्रांसफर की सुविधा है ? इस स्कीम के लिए कौन कौन से दस्तावेजो की जरूरत पड़ती है ? इन सब सवालो के जवाब हम जानेंगे अपने आज के इस ब्लॉग में
Fd क्या है –
fd पोस्ट ऑफिस की एक प्रसिद्ध स्कीम है । Fd को हम फिक्स डिपॉजिट भी बोलते है । जो लोग पैसो का कम रिस्क ले सकते है ये स्कीम उनके लिए सबसे अच्छी है ।
यहाँ आपको सेविंग अकाउंट से ज्यादा रिटर्न मिलता है । आपको यहाँ 4 तरह की स्कीम मिलती है 1 साल , 2 साल 3 साल और 5 साल की चार स्कीम है ।
यह बाकि पोस्ट ऑफिस स्कीम की तुलना में छोटी स्कीम है । यहाँ आपको फिक्स रिटर्न मिलता है ।
रिटर्न –
fd में आपको रिटर्न फिक्स मिलते है । पोस्ट ऑफिस में आपको fd में बहुत अच्छे रिटर्न देखने को मिलते है ।
आज अगर हम पोस्ट ऑफिस की बात करे तो अगर हम 1, 2 या 3 साल के लिए निवेश करते है तो आपको सालाना 6.90% के हिसाब से रिटर्न मिलेगी । यदि आप 5 साल के लिए निवेश करते है तो आपको 7.7% सालाना रिटर्न मिलते है ।
आपको रिटर्न पर जो ब्याज मिलेगी वो हर साल मिलेगी । हर तीन महीने आपके मूलधन में ब्याज जुड़ जायेगी और कंपाउंड इंटेरेसट के हिसाब से आपको पैसे मिलेंगे ।
Fd के लिए कौन से दस्तावेज चाहिए –
आपको पोस्ट ऑफिस में fd कराने के लिए अड्रेस प्रूफ जैसे टेलीफोन बिल, बिजली का बिल, बैंक स्टेटमेंट आदि चाहिए । आपकी आइडेंटिटी के लिए पैन कार्ड , आधार कार्ड , वोटर कार्ड , पासपोर्ट , फोटो राशन कार्ड आदि ये सब दस्तावेज चाहिए ।
इसके अलावा एक गवाह भी चाहिए होता है जब आप अपने इन्वेस्टमेंट पेपर पर सिग्नेचर करो ।
लोन की सुविधा –
फिक्स डिपाजिट में आपको अगर पैसो की कही भी किसी समय पैसे की जरूरत पड़ती है तो आपको लोन की सुविधा भी दी जाती है , और इनकी जो ब्याज होती है वो भी काफी कम रहती है ।
ट्रांसफर –
आपने अगर पोस्ट ऑफिस की fd ली हुई है और आप कही दूसरी जगह यानि किसी दूसरे शहर गये चले हो तो आपको ट्रांसफर की सुविधा भी दी जाती है ।
Fd में आप कितने रुपए जमा करा सकते है –
fd में हम कम – से – कम 1000 रुपए और ज्यादा से ज्यादा आप जितने मर्जी करा सकते है । इस स्कीम में आपका पैसा सुरक्षित है , आपको गारंटेड रिटर्न मिलते है ।
यहाँ आप एक ही बार में पैसे जमा करा सकते है ।
FD मे कौन निवेश कर सकता है –
भारत का कोई भी नागरिक जिस की उम्र 18 या इससे ऊपर है इस निवेश का फायदा ले सकता है ।
Minor भी अपना अकाउंट खुलवा सकते है , परंतु उसकी देख रेख वयस्क ही कर सकते है । आप जॉइंट अकाउंट भी खुलवा सकते है ।
यदि आप epf के बारे में जानकारी लेना चाहते है तो इस लिंक पर क्लिक करे https://tarunblogs.com/epf-employee-provident-fund-janiye-hindi-me/
Pre mature closure –
आप फिक्स डिपाजिट में 6 महीने से पहले पैसे नहीं निकलवा सकते । यदि आप fd करवाने के 6 महीने के बाद अपनी fd तुड़वाते हो तो उस पर आपको 0.5% का जुर्माना लगेगा ।
कैलकुलेशन –
fd की कैलकुलेशन करते है कि अगर आप 10000 रुपए जमा कराए और आप 5 साल की स्कीम ले तो 7.7% के हिसाब से आपको 15000 के लमसम आपको रुपए मिलेंगे । अगर आप 1 लाख रुपए जमा कराए तो आपको 5 साल बाद 1.5 लाख रूपए मिलेंगे । यदि आप एक साल की छोटा निवेश करें तो आप 1लाख निवेश करें तो 6.9 % के हिसाब से आपको 1.07 लाख के करीब आपका पैसा बनेगा । अगर आपके पास पैसा सेविंग अकाउंट में पड़ा है तो आप fd का विकल्प चुन सकते है ।
यदि आप शेयर मार्किट को सीखना चाहते है और फाइनेंसियल फ्रीडम पाना चाहते है तो इस लिंक पर लिंक करे और सीखिए https://amzn.to/3kIoRqC
यदि आप मुझसे कोई fd या अन्य इन्वेस्टमेंट से जुड़ा सवाल पूछना चाहते है तो आप मुझे कमेंट या ईमेल कर सकते है wadhwatarun321@gmail.com
ज्यादा जानकारी के लिए आप मेरी वेबसाइट https://tarunblogs.com विजिट करे |