PMJDY जन धन योजना
जन धन योजना क्या है ? PARDHAN MANTRI JAN DHAN YOJANA का उदेश्य क्या है ? इस योजना के क्या फायदे है ? इस योजना में कमिया क्या है ? प्रधानमंत्री योजना को क्यों शुरू करना पड़ा ? इस योजना की शुरुआत कब हुई और किसने की ? इन सब सवालो का जवाब मिलेगा आपको आज के इस ब्लॉग में
pm जन धन योजना क्या है? –
जन धन योजना की घोषणा प्रधानमंत्री श्री नरिंदर मोदी जी ने 15 अगस्त 2014 को की थी । इस स्कीम को लांच 28 अगस्त 2014 को किया गया ।
इस योजना का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण और शहरी लोग जिनका खाता बैंक में नहीं खुला हुआ , उनका खाता खोलने के लिए की गयी थी ।
जन धन योजना के माध्यम से नरेंदर मोदी जी देश को डिजिटल इंडिया बनाना चाहते थे । ” मेरा खाता भाग्य विधाता ” इस योजना की टैग लाइन है । इस योजना के माध्यम से लोग बैंक से जुड़े और 40.21 करोड़ रुपए बैंक में लोगो ने जमा कराए । एक परिवार के कम से कम 2 सदस्यों का खाता खोलने का इस योजना में लक्ष्य रखा गया है |
जन धन योजना के जरिये 33 करोड़ खाते अब तक खोले जा चुके है |
jan dhan yojana documents (दस्तावेज)-
पी ऍम जन धन योजना को आप ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों तरह से खोल सकते है । यदि आप ऑफलाइन अकाउंट में अपना खाता खोलते है तो आप अपने नजदीकी प्राइवेट या सरकारी बैंक जा कर एक फॉर्म भरे और साथ दस्तावेज जैसे
पैन कार्ड
आधार कार्ड ,
मनरेगा कार्ड ,
पासपोर्ट साइज फोटो ,
ड्राइविंग लाइसेंस
पासपोर्ट फोटो
आदि दस्तावेजो की जरूरत पड़ेगी ।
यदि आप ऑनलाइन अकाउंट खोलते है तो आप पहले गूगल में सर्च करे http://pmjdy.gov.in आपको जन धन योजना का फॉर्म मिल जायेगा | ये जन धन योजना की ऑफिसियल वेबसाइट है | उसको भरे और साथ आधार कार्ड , पैन कार्ड , मनरेगा कार्ड , राशन कार्ड आदि दस्तावेजो की जरूरत पड़ेगी ।
जन धन योजना के फायदे-
जीरो बैलेंस खाता –
यदि आप इस योजना के अलावा कही भी बैंक में अपना खाता खुलवाते हो तो आपको कुछ पैसे जमा कराने पड़ते है ।
परंतु इस योजना के तहत आपको जीरो बैलेंस की सुविधा भी दी जाती है । यदि आप 90 दिन में अगर एक बार भी अपना बैलेंस भी चेक करते है तो भी आपका खाता बंद नही होगा ।
रुपे कार्ड सुविधा –
इस योजना में आपको एक रुपे कार्ड सुविधा दी जाती है , जो की एटीएम की तरह ही काम करता है और आप एटीएम मशीन से ही पैसे निकाल सकते है ।
बैंको से जुड़ना-
यह स्कीम पिछडे एवं कम आय वाले लोगो के लिए बनाई गई है ताकि उनकी आर्थिक तौर पर मदद हो सके ।
इस योजना से लोगो को सीधा उनके खाते में पैसा मिलता है इससे रिश्वत भी कम होती है ,और सरकार ने जो आपकी मदद की उसका आपको पता लग जाता है ।
जीवन बीमा की सुविधा –
जन धन योजना में आपको 30,000 का जीवन बीमा मिलता है और 1 लाख से 2 लाख रुपए तक का आपको दुर्घटना बिमा मिलता है ।
ओवर ड्राफ्ट लिमिट –
इस योजना का एक फायदा यह भी है कि जो लोग जन धन खाते से लेन देन करते है उनको बैंक 10,000 की ओवर ड्राफ्ट लिमिट भी देता है ।
प्रधानमंत्री कोशल योजना के बारे में जानकारी के लिए क्लिक करे
ब्याज –
पीऍम जनधन योजना का एक बहुत बड़ा फायदा यह भी है की आपको जमा पैसो पर ब्याज मिलेगी ,यानि अगर आप अपने जन धन के सेविंग अकाउंट में पैसे रखते है तो उस पर आपको 3.5% की सालाना ब्याज मिलेगी |
जन धन योजना की कमियां –
1. इस योजना की पहली कमी यह है कि एक बंदा एक ही अकाउंट खुलवा सकता है ।
2. इस योजना में आपको ओवर ड्राफ्ट की सुविधा दी जाती है परंतु यह सब लोगो को नहीं मिलती जिनका लेन देन इस खाते में ज्यादा होगा , उसी को यह सुविधा का लाभ मिलेगा ।
3. इस योजना की सबसे बड़ी कमी ये है कि आप एक साल में 1 लाख से ज्यादा एक खाते में नहीं रख सकते , एक महीने में 50,000 से ज्यादा आप बैलेंस नहीं रख सकते और आप 10,000 से ज्यादा रुपए एक महीने में नहीं निकाल सकते है ।
यदि आप शेयर मार्किट के बारे में जानना चाहते है तो इस लिंक पर क्लिक करे https://amzn.to/3kIoRqC
जन धन योजना से जुड़ा आपका कोई सवाल है या आपका कोई शेयर मार्केट , म्यूच्यूअल फण्ड , पोस्ट ऑफिस की स्कीम या फाइनेंस से जुड़ा कोई सवाल है तो आप मुझे कमेंट कर के पूछ सकते है |
जन धन योजना (pmjdy) टोल फ्री नंबर-
मेघालय | 1800-345-3658 |
मिजोरम | 1800-345-3660 |
नगालैंड | 1800-345-3708 |
राजस्थान | 1800-180-6546 |
सिक्किम | 1800-345-3256 |
तमिलनाडु | 1800-425-4415 |
तेलंगाना | 1800-425-8933 |
त्रिपुरा | 1800-345-3343 |
उत्तर प्रदेश | 1800-102-7788 |
पश्चिम बंगाल | 1800-345-3343 |
बिहार | 1800-345-6195 |
छत्तीसगढ़ | 1800-233-4358 |
गोवा | 1800-233-3202 |
गुजरात | 1800-233-1000 |
हरियाणा | 1800-180-2020 |
हिमाचल प्रदेश | 1800-180-8053 |
आंध प्रदेश | 1800-425-8525 |
अरुणाचल प्रदेश | 1800-345-3616 |
असम | 1800-345-3756 |
कर्नाटक | 1800-4300-0000 |
केरल | 1800-4300-0000 |
मध्यप्रदेश | 1800-233-4035 |
महाराष्ट्र | 1800-102-2636 |
मणिपुर | 1800-345-3858 |
ओडिशा | 1800-345-6551 |
पंजाब | 1800-180-2020 |
झारखंड | 1800-345-6576 |
जम्मू कश्मीर | 1800-1800-235 |
दिल्ली | 1800-180-0124 |
चंडीगढ़ | 1800-180-2020 |
दादर एवं नागर हवेली | 1800-233-1000 |
दमन एवं दीव | 1800-233-1000 |
अंडमान एवं निकोबार | 1800-3454-545 |
लक्षद्वीप | 1800-4300-0000 |
पुडुचेरी | 1800-425-0016 |
ज्यादा जानकारी के लिए आप मेरी वेबसाइट https://tarunblogs.com पर विजिट करे