One Person Company in india 2020 – इसको कैसे Register करे?
आज के इस ब्लॉग में आपके साथ शेयर करूँगा One Person Company के बारे में | यदि आप कोई Startup करना चाहते है तो आज का ये ब्लॉग आपके लिए बहुत महत्वपूर्ण होने वाला है तो आज के इस ब्लॉग में हम जानेगे
One person company क्या है?
वन पर्सन कंपनी के फायदे क्या है?
One Person Company की limitations / disadvantages क्या क्या है?
हम OPC Company Registration Process
के बारे में भी हम आज जानेगे कि कैसे हम रजिस्टर कर सकते है और दस्तावेज क्या क्या चाहिए होते है |
सबसे पहले हम one person company के इतिहास को जान लेते है की one person company कब आई | opc को company act,2013 के अधीन लाया गया | यदि आप साल 2013 से पहले बिज़नस करना चाहते होते तो आप sole proprietorship या आप partnership firm ही खोल सकते थे | company की types के बारे में जानने के लिए क्लिक करे https://tarunblogs.com/types-of-company/
proprietorship firm का फायदा ये था कि कंपनी को रजिस्टर नही करना पड़ता था , आप कभी भी बिज़नस को शुरू कर सकते थे और अपनी मर्जी से बंद भी कर सकते थे और नुकसान ये था की liability unlimited थी |
यानि अगर owner ने कोई लोन लिया है और वो उसे pay नहीं कर पा रहा है तो बैंक आपके सारे एसेट्स और घर ,गाडी सब नीलाम कर के पैसे वसूल सकती है | तो इसी लिए one person company को लाया गया | opc company में pvt ltd और proprietorship firm दोनों के ही फायदे दे दिए गये है |
contents
opc kya hai-what is opc
opc ke fayde-benifits of opc(one person company)
opc के नुकसान – one person company limitations / disadvantages
one person company registration
one person company registration documents (opc registration documents)
ध्यान देने वाली बाते
OPC क्या है – what is opc
opc यानि one person company | जैसा की इसके नाम से ही पता चल रहा है की इस तरह की कंपनी में 1 shareholder होता है और वो shareholder एक director भी हो सकता है | opc में कम से कम 1 डायरेक्टर और ज्यादा से ज्यादा 15 director तक हो सकते है | one person कंपनी में liability limited होती है | one person company में नॉमिनी की भी जरूरत होती है , owner की death के बाद नॉमिनी उस कंपनी का मालिक बन जाता है अब ये नॉमिनी की मर्जी है की वो कंपनी को चलाना चाहता है या बंद करना चाहता है |
OPC के फायदे – Benifits of OPC (One Person Company)
लिमिटेड लायबिलिटी – OPC का सबसे बड़ा फायदा यही है की इस में लिमिटेड लायबिलिटी होती है | लिमिटेड लायबिलिटी का मतलब होता है यदि आप बैंक से कोई लोन लेते है और किसी भी वजह से आप लोन चुका नहीं पाते तो उस केस में बैंक आपके पर्सनल एसेट्स को नहीं छु सकता | वो सिर्फ कंपनी के एसेट्स को बेच कर ही अपनी वसूली करेगा | इसी लिए ये बहुत बड़ा एक फायदा है |
less paper work–
One Person Company में पेपर Work बहुत ही कम होता है | आपको फालतू के झंझट नही करने पड़ते | आपको पब्लिक लिमिटेड और प्राइवेट लिमिटेड की तरह audit या meeting करनी जरूरी नहीं होती है |
Quick Dicision Maker –
o.p.c कंपनी में एक Shareholder होने के कारन निर्णय जल्दी लिया जा सकता है , परन्तु इसके विपरीत Public ltd और Private ltd कंपनी में Shareholder ज्यादा होने के कारन निर्णय लेने में देरी हो सकती है | इस कम्पनीज में बड़े फैंसले Board of Director की Meeting में ही लिए जाते है |
Quick Start –
एक व्यक्ति कंपनी में एक शेयर होल्डर होने के कारण जब मर्जी company को शुरू किया जा सकता है जबकि pvt. ltd. co. में आपको एक से ज्यादा shareholder की जरूरत होती है |
Convert Private Limited Company-
one person कंपनी में एक shareholder होने के कारण आप पैसा ज्यादा इकठा नही कर सकते परन्तु यदि आपको पैसा और चाहिए तो आप opc कंपनी को प्राइवेट लिमिटेड कंपनी मे convert करना चाहते है तो आप 2 साल बाद इसे कन्वर्ट कर सकते है |
OPC के नुकसान – one person company limitations / disadvantages
1 person 1 OPC –
OPC कम्पनी का owner न तो किसी दूसरी कंपनी का नॉमिनी बन सकता है न कोई दूसरी opc बना सकता है | एक opc कंपनी के नॉमिनी कोई दूसरी कंपनी में नॉमिनी नहीं बन सकता |
Minor-
एक Minor न तो कोई opc खोल सकता है और न ही कोई नॉमिनी minor बन सकता है | यानि की जब तक आप 18 साल के नही हो जाते तब तक न तो आप कोई कंपनी खोल सकते न कोई नॉमिनी बन सकते |
Indian Citizen-
one person company खोलने के लिए भारत का नागरिक होना बहुत जरूरी है ,और न तो कोई नॉमिनी विदेश का हो सकता है |
one person company registration-
आप opc registration के लिए MCA यानि ministery of corporate affairs में जाकर कर सकते है अब रजिस्ट्रेशन का प्रोसेस इस प्रकार है
डिजिटल सिग्नेचर-
सबसे पहले आपको director के डिजिटल सिग्नेचर की जरूरत पड़ेगी | डिजिटल सिग्नेचर के बगैर आप mca में रजिस्ट्रेशन नहीं कर सकते | वैसे आज कल आप कोई भी कंपनी में रजिस्टर करे, आपको digital signature की जरूरत पड़ती है |
Apply Company Name-
आपको अब कंपनी का कोई अलग नाम सोच कर apply करना है अगर हो सके तो दो नाम apply करना क्यूंकि कई बार एक नाम पहले ही रजिस्टर होता है तो इसलिए दो नाम होंगे तो आपका समय भी बच जायेगा |
Collect KYC Documents-
अब director अपने documents की कॉपी को self attested कर के देने होंगे |
Apply for Certificate of Incorporation-
अब अंत में आपको incorporation के certificate को apply करना है | और 15 से 20 दिन के अन्दर अन्दर आपको सर्टिफिकेट मिल जायेगा और आप अपना बिज़नस शुरू कर सकते है |
one person company registration documents (opc registration documents)
1.पेन कार्ड ऑफ़ डायरेक्टर
2.पासपोर्ट साइज़ फोटो
3.इलेक्ट्रिसिटी बिल/ पानी का बिल (जहा बिज़नस कर रहे हो वहा का )
- आधार कार्ड / वोटर कार्ड
- rent agreement ( यदि प्रॉपर्टी किराये पर है तो )
- landlord NOC
- कॉपी ऑफ़ प्रॉपर्टी पेपर्स ( यदि जगह आपकी है तो )
आपको इन सब दस्तावेजो की जरूरत पड़ेगी |
ध्यान देने वाली बाते-
1.अगर मान लो आपकी शेयर कैपिटल ( जमा पुंजी ) 50 लाख से ऊपर हो जाती है और 3 साल की TURNOVER 2 करोड़ की हो जाती है तो RULE के हिसाब से आपको 6 महीने के अंदर अंदर आपको opc को प्राइवेट लिमिटेड में convert करना ही पड़ेगा |
2.यदि आपकी शेयर कैपिटल (जमा पुंजी ) 50 लाख से कम है और टर्नओवर 2 करोड़ से कम है तब अगर आप pvt ltd. में जाना चाहते है तो आप रजिस्ट्रेशन के 2 साल बाद जा सकते है |
- आप अपने नॉमिनी को कभी भी बदल सकते है |
4.कंपनी में नॉमिनी का कोई रोल नहीं है जब तक की कंपनी के मालिक की मृत्यु या कोई सीरियस बीमारी नहीं हो जाती ,तब कंपनी का भविष्य नॉमिनी के हाथ में चला जायेगा की business को आगे बढ़ाना है या बंद करना है |
मुझे उमीद है आपको one person company के बारे में अच्छे से समझ आ गयी होगी | अगर आपका कोई सवाल है तो अप मुझे कमेंट कर सकते है |
इन्वेस्टमेंट की ज्यादा जानकारी के लिए आप मेरी वेबसाइट में जरुर विजिट करे |
आप मुझे you tube पर भी follow कर सकते है https://youtu.be/dPU1zpU4D5w
I really appreciate the work you have done, you explained everything in such an amazing and simple way.
thanku bhai