kvp क्या है ? kvp में कितना रिटर्न मिलता है ? क्या यह स्कीम रिस्क फ्री है ? क्या इस स्कीम में टैक्स बेनिफिट है ? क्या इस स्कीम में लोन की सुविधा है ? कौन कौन इस स्कीम का फायदा ले सकता है ? इस स्कीम में कितने समय में पैसे दोगुना हो जायेगे ? इस स्कीम को हम कहा पर खोल सकते है ? इन सब सवालों के जवाब हम जानेगे इस ब्लॉग में तो आईये जानते है


KVP क्या है –
kvp का पूरा नाम किसान विकास पत्र है | kvp सरकार की एक लोकप्रिय स्कीम में से एक है | इस स्कीम का मुख्य उदेश्य आपके पैसे को दोगुना करना है | ये स्कीम एक तरह का सरकारी बांड है , जो आपको निवेश के बदले सर्टिफिकेट देता है | ये स्कीम 1988 में शुरू हुई थी | पहले यह स्कीम सिर्फ किसानो के लिए थी परन्तु बबाद में हर आम आदमी इस योजना का फायदा ले सकता है |
रिटर्न –
किसान विकास पत्र में रिटर्न हर तीन महीने में बदलता रहता है | इस महीने में यानि अगस्त 2020 की बात करे तो रिटर्न 6.9 % है | आप जब भी इस स्कीम में निवेश करे तो उस महीने का रिटर्न अवश्य देख ले | यहाँ रिटर्न मुखय 6.5% से 8% तक रहता है जो की एक बहुत अच्छा रिटर्न है |
कौन कौन इस स्कीम को ले सकता है –
भारत का कोई भी नागरिक इस स्कीम का फायदा ले सकता है | इस स्कीम में 3 तरह के अकाउंट होल्डर होते है |
सिंगल अकाउंट होल्डर – जिसमें 18 साल से ज्यादा वाला एक व्यक्ति निवेश करे उसे सिंग्ल अकाउंट होल्डर कहते है |
joint A – इसमें दो व्यक्ति मिल कर अकाउंट खोलते है उस meturity के समय में आधे आधे पैसे उनको मिल जाते है |
joint B – इसमें भी दो व्यक्ति ही निवेश करते है मगर meturity के समय में पैसा एक को ही मिलता है |
आप इन तीनो में से कोई एक अकाउंट खुलवा सकते है | कोई भी विदेशी लोग इस स्कीम का फायदा नही ले सकते |
रिस्क –
किसान विकास पत्र स्कीम रिस्क फ्री है क्यूंकि सरकार खुद इस स्कीम में निवेश करने के लिए बढ़ावा देती है | बाज़ार में कितनी भी उथल पुथल क्यों न हो आपको यह रिटर्न गारंटी मिलेगा |
kvp किस रूप में आपको मिलेगे –
किसान विकास पत्र आपको एक सर्टिफिकेट के रूप में मिलते है जिसमे आपको 1000 , 5000 , 10000 और 50,000 के रूप में सर्टिफिकेट मिलते है | जब आप ये स्कीम लेते है अगर आप कैश देते है तो आपको सर्टिफिकेट साथ के साथ मिल जाता है , यदि आप ड्राफ्ट या चेक देते है जब चेक़ पास होगा तब आपको सर्टिफिकेट मिल जायेंगे ।
लोन की सुविधा –
आपको इस स्कीम का बड़ा फायदा ये भी है की आपको यहाँ लोन की सुविधा भी दी जाती है | आप अपने सर्टिफिकेट बैंक में रख कर लोन ले सकते है और आपको ब्याज भी कम में लगेगी |
kvp को आप कैसे ले सकते है –
इस स्कीम को आप पोस्ट ऑफिस या बैंक से ले सकते है | ये स्कीम आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीको से खोल सकते है | यदि आप ऑफलाइन इस स्कीम को लेना चाहते है तो आप फॉर्म A भरना होगा और साथ में kyc , आधार कार्ड , पेन कार्ड , इस सभी दस्तावेजो की जरूरत पड़ेगी |
यदि आप ऑनलाइन इस स्कीम को लेते है तो आप फॉर्म A पोस्ट ऑफिस की वेबसाइट से डाउनलोड कर के उसे भर कर और साथ में आधार कार्ड , पेन कार्ड , लाइसेंस आदि दस्तावेज को अपलोड कर के ये स्कीम ले सकते है |
नॉमिनेशन –
इस स्कीम में आपको नॉमिनेशन की सुविधा भी दी जाती है | नॉमिनेशन का अर्थ है यदि आपको कुछ हो जाता है तो आप ने जिसको अपना नॉमिनी बनाया होगा उसे पैसा मिल जायेगा | नॉमिनी बनाने के लिए आपको फॉर्म C को भरना होगा |
Meturity Period –
इस स्कीम का लॉक इन period 2 साल 6 महीने का है | आज अगर आप निवेश करते है तो 6.9 % रिटर्न के हिसाब से आपके पैसे 124 महीने में दुगने होगे तो इसका meturity period 124 महीने का हुआ | इससे पहले 7.7 % ब्याज थी तब आपके पैसे 110 महीने में दो गुना होते तब आपका meturity period 110 महीने का होता | यह स्कीम सिर्फ आपका पैसा दोगुना करने के लिए ही बनायी गयी है |
ट्रान्सफर –
किसान विकास पत्र में आप अपने खाते को पोस्ट ऑफिस से बैंक या पोस्ट ऑफिस से पोस्ट ऑफिस तक ट्रान्सफर कर सकते है |
यदि आप पोस्ट ऑफिस मंथली सेविंग स्कीम के बारे में जानना चाहते है तो इस लिंक पर क्लिक करे https://tarunblogs.com/post-office-mis-scheme-in-hindi-pomis/
टैक्स –
इस स्कीम में आपको टैक्स का अंडर सेक्शन 80c के तहत आपको टैक्स का कोई भी बेनिफिट नहीं मिलता | आगर आप meturity पे अपना पैसा निकलवाते हो तो आपको TDS में छुट मिल जाती है |
pre-mature withdrawn –
यदि आप इस स्कीम में एक साल से पहले पैसे निकलवाते है तो आपको इंटरेस्ट का कोई फायदा नही मिलेगा | यदि आप 1 साल से 2.6 साल के बीच पैसा निकलवाते है तो आपको इंटरेस्ट से पैसे कटेगे |
यदि आप शेयर मार्किट के बारे में जानना चाहते है तो इस लिंक पर क्लिक करे और सीखे शेयर मार्किट के बारे में सब कुछ https://amzn.to/3h4INC2
आपको किसान विकास पत्र या किसी इन्वेस्टमेंट से जुडा आपका कोई प्रशन है या आप मुझसे कुछ पूछना चाहते है या आपका कोई सुझाव है तो आप मुझे कमेन्ट कर सकते है
फाइनेंस से जुडी जानकारी के लिए क्लिक करे https://tarunblogs.com
Good
Thanku g