IIFL डीमैट अकाउंट को कैसे बंद करे
आज हम जानेगे आई आई ऍफ़ एल डीमैट अकाउंट को कैसे बंद कर सकते है , क्या प्रोसेस होता है जब हमे IIFL का डीमैट अकाउंट बंद करना होता है तो आज हम विस्तार से इस पर बात करेगे
CONTENTS
1. IIFL डीमैट अकाउंट को बन्द करने की प्रक्रिया
2. कैसे बंद करे
3. अकाउंट बंद करने का शुल्क
4 .IIFL डीमैट अकाउंट बंद करने के मुखय चरण
5. IIFL को बन्द करने के लिए शर्तें
IIFL डीमैट को बन्द करने की प्रक्रिया – IIFL Demat Account Closure
इससे पूर्व कि हम लोग एक IIFL डीमैट अकाउंट को बन्द करने की विधि पर बात करें, आप लोगों को यह समझना चाहिए कि खाता बन्द करना खाता निष्क्रिय करने से अलग बात है।
अगर आप अपने IIFL अकाउंट को निष्क्रिय कर देते हैं, तो यह अस्थायी रूप से बंद हो जाएगा, तथा इसके बाद आपके खाते से स्टॉक्स को क्रेडिट एवं डेबिट करना प्रतिबंधित हो जाएगा।
हालाँकि, AMC आप पर अभी भी लागू होगा व इसे आपको अन्य IIFL डीमैट खाता शुल्कों के साथ प्रति वर्ष जमा करना होगा।
दूसरी ओर, बन्द करने का अर्थ है कि आपका खाता स्थायी रूप से हटाना। इसका आशय है कि अब आप अपने अकाउंट को नहीं खोल पाएंगे। इसके साथ ही यदि आप पुन: IIFL ट्रेडिंग में सम्मिलित होना चाहते हैं, तो आप लोगों को फिर से IIFL डीमैट अकाउंट को खोलना पड़ेगा।
यदि आप 2020 के 5 best स्टॉक ब्रोकर के बारे में जानना चाहते है तो क्लिक करे
A). कैसे बंद करें-
दोस्तों, IIFL में डीमैट अकाउंट को बंद करने का सिर्फ एक ही तरीका है। यह केवल ऑफलाइन प्रॉसेस है जो सभी भारतीय स्टॉक ब्रोकरों पर प्रयोज्य होता है। परंतु, आपको बता दें कि एक स्टॉकब्रोकर के साथ खाता बंद करना उतना सरल नहीं है जितना कि खाता खोलना।
इस प्रक्रिया में, आप लोगों को खाता बन्द करने के फॉर्म की एक कॉपी प्रिंट करवा लेनी होगी, उसे विधिपूर्वक भरना होगा एवं ब्रोकर को भेजना होगा। इस ब्रोकर के क्लोजर फॉर्म आपको ब्रोकर की ऑफिशियल वेबसाइट पर मिल जाएगा तथा आप इसे वहां से Download कर सकते है। वैकल्पिक रूप से, आप इसके लिए करीबी आई.आई.ऍफ़.एल ब्रांच में भी जा सकते हैं और अकाउंट बंद करने के फॉर्म को पाने के लिए कॉलबैक का आग्रह कर सकते हैं।
B). अकाउंट बंद करने का शुल्क-
आई आई ऍफ़ एल अकाउंट को बंद करने के लिए कोई फीस नहीं लेता है। आप लोगों को केवल मेन ऑफिस में विधिपूर्वक भरे हुए फॉर्म को सबमिट करना है। हालांकि, क्लोजर फॉर्म को जमा करने से पूर्व कुछ चीज़ें जैसे कि नकरात्मक शेष राशि, बची राशि एवं शेयर आदि को निपटा लेना चाहिए।
C). IIFL डीमैट अकाउंट बंद करने के लिए मुख्य चरण-
1- सर्वप्रथम, कोई भी वेब ब्राउजर खोलें एवं http://tt.web.indiainfoline टाइप करें|
2- लिंक खुलने के बाद आप लोग आई आई ऍफ़ एल की ऑफिशियल वेबसाइट पर पहुँच जाएंगे।
3- अब, डैशबोर्ड में “डाउनलोड फॉर्म फोर्मट्स” पर टैप करें
4- NSDL और CDSL के लिए आपको प्रपत्रों की एक लिस्ट दिखाई देगी
5- अगर आपका डीमैट अकाउंट NSDL के साथ है, तो NSDL चुनें, अगर आपका डीमैट खाता CDSL के साथ है। तो CDSL चुनें (अगर आप अपने DP के संबंध में कन्फर्म नहीं हैं, तो IIFL को कॉल कर लें)
6- लिस्ट में, “खाता बंद करने का अनुरोध फॉर्म” पर टैप करें
7- अब आपको अकाउंट क्लोजर फॉर्म का एक PDF फॉर्मेट दिखाई पड़ेगा
8- इस फॉर्मेट को Download करके प्रिंट करवा लेंं
9- अब इसमें सभी सूचनाएं सही से भरें एवं अपने दस्तखत के साथ इसे प्रमाणित करें।
10- अगर खाते में कई धारक हैं, तो क्लोजर फॉर्म को सभी अकाउंट होल्डर्स द्वारा हस्ताक्षरित किया होना चाहिए।
11- आखिर में, IIFL के मेन ऑफिस में या उल्लिखित पते पर विधिपूर्वक भरा हुआ फॉर्म जमा कर दें।
D). IIFL Account को बन्द करने के लिए शर्तें:
1- IIFL डीमैट अकाउंट में सभी क्रेडिट एवं डेबिट्स को बन्द करने के लिए आवेदन करने से पूर्व ही निपटा लेना चाहिए।
2- अकाउंट में कोई बकाया राशि शेष नहीं होना चाहिए।
3- अगर आपके अकाउंट में कोई शेयर है, तो उसे क्लोजर फ़ॉर्म जमा करने से पूर्व ही ट्रांसफर करा लेना चाहिए।
4- सभी अप्रयुक्त वितरण अनुदेश स्लिप (DIS) फॉर्म के साथ सबमिट करनी चाहिए
iifl demat अकाउंट बंद करने का फॉर्म के लिए क्लिक करे https://ttweb.indiainfoline.com/trade/downloads/CDSL_NSDL_Account_Closure_Form_Final_Revised.pdf
यदि आप के द्वारा उपर्युक्त में से किसी भी शर्त को नहीं माना जाता है, तो आपको अकाउंट बंद करने का आग्रह अस्वीकार करा जा सकता है।
तो जब भी आप अकाउंट को बंद करना हो तो ऊपर लिखी सभी बातो को follow जरुर करे | शेयर मार्किट की जानकारी के लिए क्लिक करेhttps://tarunblogs.com/share-market-for-beginners-jaaniye-hindi-mein/
अगर आप मुझसे मेरी वेबसाइट के संबंध में सुझाव देना चाहते है तो आप मुझे कमेंट कर सकते है धन्यवाद |