Groww app क्या है –
अगर आप स्टॉक मार्किट या म्यूच्यूअल फण्ड में निवेश करते है तो groww app का नाम अपने जरुर सुना होगा , ये बहुत ही trusted app है |
Groww App की शुरुआत 2016 में हुई । इनका ऑफिस बंगलौर में स्थित है | इस app की शुरुआत पहले ये सिर्फ म्यूच्यूअल फण्ड में ही इन्वेस्ट करवाते है |
groww app की शुरुआत ललित केशरे , हर्ष जैन , नीरज सिंह and इशान बंसल | इस app को 4.5 स्टार की रेटिंग मिली हुई है जो की बहुत ज्यादा अच्छी है । अभी कुछ समय में इन्होंने स्टॉक्स में भी कदम रख लिया है ।
Trading Apps
Trading apps में Groww App को आप मोबाइल एंड्राइड और IOS में आप प्रयोग कर सकते है | टर्मिनल सॉफ्टवेर और वेब एप्लीकेशन में आप इसका प्रयोग नही कर सकते | इसमें आपको बसिक लेवल के फीचर जैसे stock ANALYSE चार्ट , डाटा पॉइंट्स आदि मिलेगे | आपको ये भी पता चलेगा की कौन सा स्टोक बढ़िया कर रहा है कौन बुरा |
ट्रेडिंग प्रोडक्ट्स
Groww App में आपको ज्यादा ट्रेडिंग प्रोडक्ट्स नहीं मिलेंगे । म्यूच्यूअल फण्ड में ये पहले से ही काम कर रहे है । लेकिन स्टॉक्स में इन्होंने अभी कदम रखा है इसलिए आपको यहाँ इक्विटी डिलिवरी और इक्विटी इंट्राडे में ही आप ट्रेड कर सकते है ।
अकाउंट कैसे खोले
Groww App में आप सिर्फ ऑनलाइन ही अकाउंट खोल सकते है , ये ब्रोकर आपको ऑफलाइन अकाउंट खोलने की सुविधा नहीं देता |
groww app में अकाउंट खोलने के लिए आपको कुछ दस्तावेज जैसे पैन कार्ड , आधार कार्ड , एक फोटो , आदि दस्तावेजो की जरूरत पड़ती है , इसके अलावा आपको एक प्लेन पेपर पर सिग्नेचर कर के अपलोड करने पड़ते है और 24 से 48 घंटे में आपका अकाउंट खुल जायेगा |
groww app charges और ब्रोकरेज
इक्विटी डिलीवरी – फ्री
इक्विटी इंट्राडे चार्जस – 0.001% या 20 रुपए
AMC ( अकाउंट मेन्टेनिंग चार्जेज ) – 25 रुपए / महिना + gst
अकाउंट ओपनिंग चार्जेज – जीरो
Dp चार्जेज – जीरो ( खरीदते आर्डर )
DP चार्जेज – 8 रुपए + 5.5 (CDSL चार्जेज )
ट्रांसक्टेशन चार्जेज – 0.00325 % दोनों तरफ ( BUY और SELL )
STT ( सिक्यूरिटी ट्रांसक्टेशन टैक्स ) – 0.1% इक्विटी डीलिवरी में
STT ( सिक्यूरिटी ट्रांसक्टेशन टैक्स ) – 0.025 % इक्विटी इंट्राडे
स्टेम्प ड्यूटी – 0.015% इक्विटी डीलिवरी
स्टेम्प ड्यूटी – 0.003% इक्विटी इंट्राडे
GST – 18 %
Other charges
Demat/Remat – 150 / सर्टिफिकेट + कोरियर चार्जेज
Failed Demat Transactions – 50 / ISIN
ऑफ मार्किट Transactions : ₹15.5+GST / ISIN |
Pledge/ Unpledge of Demat Secutires – 20 + 12 / request (CDSL चार्जेज )
Pledge Invocation – 20
Demat Statement Request
Email: Free
Physical – 100 per request + 10 / पेज + कोरियर चार्जेज
अकाउंट मॉडिफिकेशन चार्जेज – 50 रुपए
Delivery Instruction Slip First (10 leaves) – Free
Addl (10 leaves): 100 + कोरियर चार्जेज
Physical CMR (Client Master Report) – 20 + कोरियर चार्जेज
Physical Contract Note: 100 + कोरियर चार्जेज
Courier Charges: 100 रुपए या जो ज्यादा होगे वो लगेगे |
कस्टमर सपोर्ट
groww app में आपको कस्टमर सपोर्ट में आपको सिर्फ ईमेल की सुविधा ही मिलती है । आपको कोई टोल फ्री नंबर नहीं दिया जाता । आप सिर्फ ईमेल http://support@groww कर सकते है और वो उनका उत्तर आपको 24 घंटे में देगे । यानि अगर आप कोई ट्रेड में फंस गए हो तो आपको तुरंत कोई सहायता नहीं मिलेगी । तो ये इस ब्रोकर का कमजोर पक्ष भी है ।
निष्कर्ष
अगर आप शेयर मार्केट में नए इन्वेस्टर है तो आपको ये ब्रोकर सही है , या अगर आप इंट्राडे नहीं करना चाहते और डिलीवरी करना चाहते है तो ये ब्रोकर आपके लिए सही है ।
इसके विपरीत यदि आप इंट्राडे ज्यादा करना चाहते है और आप पुराने इन्वेस्टर है तो ये ब्रोकर बिलकुल भी नहीं है । यहाँ आपको शेयर के कोई टिप्स , कैंडल चार्ट आदि कोई सुविधा नहीं मिलती ।
दूसरा कस्टमर सपोर्ट में इनको बहुत काम करने की जरूरत है , तो आप इनकी ब्रोकरेज , चार्जेज ,कस्टमर सपोर्ट आदि सब देख कर इनके साथ अकाउंट खोले ।
यदि आप best demat अकाउंट के बारे में जानना चाहते है तो इस लिंक पर क्लिक करे https://tarunblogs.com/best-demat-account-%e0%a4%b9%e0%a4%bf%e0%a4%82%e0%a4%a6%e0%a5%80-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82/
अगर आप स्टॉक मार्किट , म्यूच्यूअल फण्ड या इन्वेस्टमेंट से जुडा आपका कोई सवाल है तो आप मुझे कमेंट या ईमेल भी कर सकते है wadhwatarun321@gmail.com .