यदि आप शेयर मार्किट में निवेश करना चाहते है तो आपको शेयर मार्किट की सब टर्म्स का पता होना चाहिए उन्ही में से एक टर्म है Enterprises value |
Enterprises Value क्या है –
Enterprises Value से हमे कंपनी की कीमत का पता चलता है | अगर हम किसी कंपनी को खरीदना चाहते है तो हमे कंपनी की Enterprise Value जितनी होगी हमे उतने पैसे देने पड़ेंगे | इसे भी पढ़े https://investmentadda.com


अगर हम किसी कंपनी खरीदना चाहते है तो उनके शेयर्स भी हमे खरीदने होंगे , उनके लोन यानि डेब्ट सभी हमारे होंगे और कंपनी ने जो पैसा लेना मार्किट से वो कैश और cash equivalents सब हमारे होंगे |
इंटरप्राइजेज वैल्यू को हम एक उदाहरण से समझते है |
मान लीजिये हम ABC कंपनी खरीद रहे है तो अब हमे उस कंपनी के सब शेयर्स भी खरीदने होंगे , अब उस कम्पनी ने जो कर्जा बैंक को , या किसी का देना है वो हमे देना पड़ेगा , इसके साथ साथ उस कंपनी ने जो कैश लेना है या कैश equivalents भी हमारे ही होंगे |
cash equivalents का मतलब है जिसे हम आसानी से कैश में कन्वर्ट कर सके | तो अब फार्मूला हम समझते है
इंटरप्राइजेज वैल्यू फार्मूला = मार्किट कैप + डेब्ट – कैश और cash equivalents
मान लीजिये कंपनी के कुल शेयर = 1 लाख
कंपनी के शेयर की कीमत = 10 रुपए
कर्जे ( Debt ) = 1,00,000
Cash & Cash Equilavent = 2,00,000
enterprises value formula = 10 * 1,00,000+ 1,00,000-2,00,000 = 9,00,000
तो अब अगर आप ABC कंपनी को खरीदने के लिए 9 लाख रुपया होंगे |
Enterprises Value जानने के फायदे –
1.) इस वैल्यू से हमको कंपनी की Take Over का पता चलता है |
2.) जब हम same सेक्टर की दो कंपनी की तुलना करते है तो उस में P/E RATIO से ज्यादा एंटरप्राइज वैल्यू जरूरी होती है |
3.) Enterprises Value इसलिए भी जरूरी है क्युकि इसमें कंपनी के कर्जे भी शामिल होते है , इसलिए किसी भी कंपनी की स्तिथि का अंदाज़ा लगाया जा सकता है
मुझे उम्मीद है की आपको इस की वैल्यू का पता चल गया होगा और ज्यादा जानकारी के लिए मेरी वेबसाइट विजिट करे |
शेयर मार्किट की बाकी टर्म्स को जानने के लिए क्लिक करे https://tarunblogs.com/share-market-for-beginners-jaaniye-hindi-mein/