Dairy Farm Loan Kaise Le
Dairy Farm Loan kaise le की आज हम बात करेगे और जानेगे लोन लेने के लिए इसकी योग्यता , नियम , फायदे , कैसे apply कर सकते है ? आपको कितनी सब्सिडी मिलेगी और कौन कौन से बैंक आपको लोन देंगे ? कौन से प्रोजक्ट में कितना लोन आपको मिलेगा ? तो आज का ब्लॉग आपके लिए जो dairy farm का काम कर रहे है या करना चाहते है उनके लिए बहुत ही महत्वपूर्ण होने वाला है तो आएये समझते है |
Dairy farming loan क्या है?
यदि आप dairy farm खोलना चाहते है तो तो भारत सरकार ने आपके लिए ( DEDS) Dairy Entrepreneurship Development Scheme ले कर आई है , इस स्कीम का मुखय उदेश्य dairy फार्मिंग को बढ़ावा देना है | भारत में जहा बेरोजगारी की रफ़्तार इतनी तेज़ी से बढ़ रही है , वहा डेयरी फार्मिंग एक बहुत अच्छा बिज़नस है |
आप इसमे बहुत कम निवेश कर के अच्छा पैसा कमा सकते है | आप इस बिज़नस का अंदाज़ा इस बात से भी लगा सकते है की कोरोना के समय में भी दूध की लागत कम नही हुई है |
भारत में आज लाखो लोग ये बिज़नस कर रहे है और अच्छा पैसा भी कमा रहे है | सरकार भी करोड़ो रुपया स्माल डेयरी फार्म पर खर्च कर रही है ऋण के रूप में किसान भाइयो की सरकार मदद कर रही है |
अगर आप dairy farm का बिज़नस करना चाहते है तो सरकार आपकी इसमें पूरी मदद करेगी | सरकार किसानो को लोन पर 25 से 33 % सब्सिडी भी दे रही है | कृषि लोन 4% ब्याज के बारे में जानने के लिए क्लिक करे https://tarunblogs.com/agriculture-loan/
लोन apply करने के लिए योग्यता –
- आपके पास कम से कम 2 पशु होने ही चाहिए बाकि जितने ज्यादा पशु होंगे उतनी ज्यादा लोन पास जल्दी और ज्यादा होगा |
- जो व्यक्ति आवेदन कर रहा है उसकी आयु 18 से 65 साल के बीच होनी चाहिए |
- यदि आपके पास 10 पशु है तो 5 पशु के पीछे आपके पास 0.25 एकड़ जगह पशु के चारे के लिए होनी चाहिए |
- जिस जगह आप Dairy Farm का बिज़नस कर रहे है या शुरू करने वाले है वो जगह आपके नाम होनी चाहिए |
- आपका अगर पुराना कोई लोन चल रहा है तो वहा आप default नही होने चाहिए |
- सरकार सिर्फ दुधारू पशु पर ही लोन देती है तो आपके पास जितने दुधारू पशु होंगे उसको ही गिनती में लाया जायेगा |
dairy farm business loan के लिए दस्तावेज
- एप्लीकेशन फॉर्म http://pddb.in/DEDS.aspx ये लिंक है आप लिंक में क्लिक कर के FORM भर सकते है
- आधार कार्ड
- पेन कार्ड
- बैंक अकाउंट और पासबुक
- आपके निवास स्थान का proof
- email id / मोबाइल नंबर
- 3 पासपोर्ट फोटो
- आवेदन पत्र ( जिसमे लिखा हो आप कितना लोन ले रहे हो और कब तक लोन चुका दोगे , आपके पास कितने पशु है और उनसे कितनी आमदनी अब तक हो रही है )
- यदि आप पार्टनरशिप में काम कर रहे हो partnership deed जरुर चाहिए |
Dairy Farm के लिए लोन कहा से मिलेगा ?
व्हाव्सयिक बैंक (professional bank)
शहरी और क्षेत्रीय बैंक
राज्य सहकारी बैंक
अन्य संस्थाए जो नाबार्ड के सहकारी बैंक
dairy farm business loan कौन कौन ले सकता है ?
किसान
व्यक्तिगत उधमी
दुग्ध संघ
dairy सहकारी समितिया
संगठन
PF के बारे में जानकारी के लिए क्लिक करे https://tarunblogs.com/epf-employee-provident-fund-janiye-hindi-me/
catagory के हिसाब से नाबार्ड देगा लोन –
नाबार्ड ने कुल 9 catagory बनाई है उसमे आप जो भी catagory में आप आते है उसको देख कर लोन ले तो जानते है
-
10 पशुओ का प्रोजेक्ट –
साहिवाल ,सिन्धी , गिर ,राठी – 10 पशु जरूरी ( किसान , उधमी )
संगठन , संगठन का समूह – प्रति व्यक्ति 2 से 10 पशु जरूरी
10 पशुओ का लोन – 7 लाख
समान्य वर्ग – 25% यानि एक पशु पर 17500 रुपए लोन मिलेगा |
अनुसूचित जाती / महिला – 33 % यानि 23000 प्रति पशु का लोन मिलेगा |
20 बछड़ो का प्रोजेक्ट
हाइब्रिड , देसी पशु , भेंस
20 बछड़ो – 7.90 लाख का लोन
सामने वर्ग – 25 % (12100 / बछड़ा )
अनुसूचित जाती / महिला – 33% ( 16200 / बछड़ा )
क्रिमी खाद प्रोजेक्ट
लोन – 2,52,000
सामान्य वर्ग 25% ( 6300 प्रति प्रोजेक्ट की सब्सिडी )
अनुसूचित जाती / महिला – 33% ( 8400 प्रति प्रोजक्ट सब्सिडी )
मिल्किंग मशीन का प्रोजेक्ट –
5000 तक की मिल्किंग मशीन – 20 लाख तक लोन
सामान्य वर्ग – 25 % ( 5 लाख / प्रोजेक्ट )
अनुसूचित जाती / महिला – 33% ( 6.70 लाख / प्रोजेक्ट )
दूध प्रक्रिया के उपकरण का प्रोजेक्ट
दूध बनाने में लगने वाले पदार्थ
सामान्य वर्ग – 25 % ( 3.30 / प्रोजक्ट )
अनुसूचित जाती / महिला – 33% ( 4.40 / प्रोजेक्ट )
दूध परिवहन की सुविधा के लिए लगने वाले वाहन
लोन – 26.50 लाख
सामान्य वर्ग – 25 % ( 6.62 लाख / प्रोजेक्ट )
अनुसूचित जाती / महिला – 33% (8.83 /प्रोजेक्ट)
दूध और दूधजन्य पदार्थो के लिए शीतगृह ( cold house)
लोन – 33 लाख
सामान्य वर्ग – 25 % ( 8.25 लाख / प्रोजेक्ट )
अनुसूचित जाती / महिला – 33% ( 11 लाख / प्रोजेक्ट )
पशु चिकित्सक क्लिनिक
लोन – 2.60 लाख
सामान्य वर्ग – 25 % ( 65000 /प्रोजेक्ट
अनुसूचित जाती / महिला – 33% ( 86600 / प्रोजेक्ट )
दूध और दूधजन्य पदार्थो के आउटलेट
लोन – 3 लाख
सामान्य वर्ग – 25 % ( 75000 / प्रोजेक्ट )
अनुसूचित जाती / महिला – 33% ( 1 लाख / प्रोजेक्ट )
तो किसान भाइयो आप इन 9 catagory में से जो कार्य करने की आप सोच रहे है या कर रहे है उसके अनुसार आवेदन कर सकते है |
Dairy Farm Loan कैसे Apply करे ?
dairy farm loan लेने के लिए आप अपने नजदीकी बैंक की शाखा में जाये उसके बाद आप एप्लीकेशन फॉर्म चाहे बैंक से ले या फिर ऑनलाइन डाउनलोड कर के उसे भर ले | उसके बाद एप्लीकेशन फॉर्म और ऊपर बताये गये सभी दस्तावेज को बैंक में जमा करवा दे |
उसके बाद बैंक वाले आपकी एप्लीकेशन को आगे नाबार्ड को भेज देंगे , और फिर आपके दस्तावेजो की वेरिफिकेशन होगी , और कर्मचारी आपके farm में विजिट करेगे , और अगर उनको आपके दस्तावेज और farm सब सही लगे तो आपका लोन पास कर दिया जायेगा |
कौन कौन से बैंक और गैर सरकारी बैंक आपको लोन देते है ?
स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया
आंध्र बैंक
लेंडिंगकार्ट
बैंक ऑफ़ बड़ोदा
सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया
जम्मू एंड कश्मीर ग्रामीण बैंक
केनरा बैंक
फ़ेडरल बैंक
बैंक ऑफ़ इंडिया
आई डी बी आई बैंक
आर बी एल बैंक
आईसीआईसीआई बैंक
dairy farm loan Fees और चार्जेज
इंटरेस्ट रेट – 6% से 8% ( आपके प्रोजेक्ट के अनुसार )
लोन की समय अवधि – 2 से 7 साल
installment आप्शन – weekly / monthly
pre closure charges – nil
प्रोसेसिंग फीस – 2%-3% ( एक बार के लिए )
प्रशन-उतर
प्रशन – क्या आप बिना प्रॉपर्टी के भी लोन ले सकते है ?
उतर – हां , आप बिना प्रॉपर्टी के लोन ले सकते है | यदि आपको 10 लाख तक का लोन चाहिए उसमे आपको प्रॉपर्टी की जरूरत नही पड़ेगी , यदि आपका प्रोजेक्ट बड़ा है तब आपको जरूरत पड़ सकती है |
प्रशन – लोन लेने पर हमे कितना ब्याज देना पड़ेगा ?
उतर – आप 8 से 10 % तक मान के चले की आपको इतना ब्याज लगेगा |
प्रशन – लोन पर सब्सिडी कैसे ले ?
उतर – जब आपका लोन पास हो जाये , उसके बाद आपका नाबार्ड में जा कर अपने प्रोजेक्ट की फाइल सबमिट करे , तो आपका लोन आपके आपके लोन में तीसरे साल के बाद adjust कर दिया जायेगा | यदि आप सामान्य वर्ग से है तो आपको 25% सब्सिडी मिलेगी , परन्तु यदि आप महिला या अनुसूचित जाति से है तो आपको 33 % की सब्सिडी मिलेगी |
प्रशन – लोन लेने के लिए प्रोजेक्ट रिपोर्ट कहा से बनवाए ?
उतर – लोन लेने के लिए आप C.A या अकाउंटेंट की मदद से बनवा ले |
प्रशन – क्या हमे शेड बनवाने के लिए लोन मिलेगा ?
उतर – जी हां
प्रशन – कम से कम हम कितने पशुओ पर लोन मिल सकता है ?
उतर – 2 , बाकि आपके आपके पास जितने ज्यादा पशु होंगे उतना जल्दी और ज्यादा लोन आप ले सकेगे |
प्रशन – ज्यादा से ज्यादा हमे लोन कितने साल के लिए मिल सकता है ?
उतर – 7 साल
तो मेरे किसान भाइयो मैं आशा करता हु आपको मेरा ये ब्लॉग पसंद आया होगा और आपके dairy farm loan के सभी सवालों के जवाब आपको मिल गये होंगे अगर फिर भी आपका कोई सवाल Dairy Farm Loan है तो आप मुझे कमेंट करे और आप इसको शेयर करना बिलकुल भी न भूले |
ज्यादा जानकारी के लिए आप मेरी वेबसाइट में जरुर विजिट करे|
PM किसान ट्रेक्टर योजना के बारे में जानने के लिए क्लिक करे https://tarunblogs.com/tractor-yojana/
Sir namaste mujhe lagana hai dairy St cost help
han g aap boliye kya help chahiye detail me btaye
aap khilesh g apne paas ke bank jaye vha apko wo sb bta denge
Shed lagane me liye loan kaise milega aap bra Sakta Hain please
kitne pashu hai apke paas dudh dene wale
Mara pas 10 pashu h abi milking ma muja lon chaya
Apna Village btana 10 pashu ki breed kya hai