5paisa.com डीमैट खाता
5paisa.com क्या है आज हम विस्तार से इस विषय में चर्चा करेगे , अक्सर देखा गया है जिओ नए निवेशक होते है वो अपने लिए एक ब्रोकर का चुनाव नही कर पते , उन्हें रिस्क रहता है कही उनके पैसे ब्रोकर ले न जाये , ये जो app कही रातो रात बंद न हो जाये |
तो इन सब सवालों का जवाब में आपको इस ब्लॉग में देने वाला हू इसके अलावा इनके 5 paisa चार्जेज , ब्रोकरेज , plans , margin आदि सब विषयों पर हम चर्चा करेगे |
5paisa.com क्या है –
अगर आपको स्टॉक मार्किट में शेयर खरीदने – बेचने है तो उसके लिए आपको डीमैट और ट्रेडिंग अकाउंट की जरुरत पड़ेगी | 5 पैसा आपको डीमैट और ट्रेडिंग दोनों अकाउंट आपको एक साथ ही देता है | यह ब्रोकर इंडिया का तीसरा सबसे बड़ा ब्रोकर है |
5 paisa के एक्टिव क्लाइंट 5,65,778 है | 5 paisa ब्रोकर के मालिक प्रकाश गग्दानी है | 5 paisa अकेला ऐसा ब्रोकर है जो स्टॉक मार्किट में भी लिस्टेड है |
5paisa app –
यदि आप 5 paisa में अपना अकाउंट खुलवाना चाहते है तो आप मोबाइल से भी सब ट्रेड कर सकते है इसके लिए आपको 5paisa app अपने मोबाइल में डाउनलोड करना होगा , आप browser से web trade station से आप ट्रेड कर सकते है यानि शेयर को खरीद बेच सकते है |
PC SOFTWARE से आप Trade Station से आप ट्रेडिंग कर सकते है |

प्रोडक्टस –
5 पैसा ब्रोकर आपको इस एप्लीकेशन में क्या क्या प्रोडक्ट्स दे रहा है जैसे ; इक्विटी , लोन , गोल्ड , कमोडिटी ,फ्यूचर एंड आप्शनस , insurance , म्यूच्यूअल फण्ड आदि ये सब प्रोडक्ट्स आपको एक ही जगह मिल जायेगे आपको अलग अलग अकाउंट खुलवाने की कोई जरूरत नही है |
मार्जिन –
मार्जिन वो होता है जो आपका ब्रोकर आपको ट्रेड करने के लिए देता है | तो देखते है यह ब्रोकर मार्जिन कितना देता है
इक्विटी – 15 गुना इंट्राडे के लिए
इक्विटी – 4 गुना डिलिवरी के लिए
इक्विटी फ्यूचरस – 2 गुना इंट्राडे के लिए
इक्विटी आप्शनस- 2 गुना इंट्राडे के लिए
करेंसी फ्यूचरस – 2 गुना इंट्राडे के लिए
करेंसी आप्श नस – 2 गुना इंट्राडे के लिए
तो ये सब मार्जिन आपको 5 paisa आपको देता है | जब भी यह अकाउंट खोले तो मार्जिन को दुसरे ब्रोकर से तुलना अवश्य कर ले |
दस्तावेज –
5 पैसा में आप यदि अकाउंट खोलना चाहते है तो 10 मिनट में आपका अकाउंट खुल जायेगा | आपको सबसे पहले अपना मोबाइल नंबर वेरीफाई करना होगा |
उसके बाद आपको दस्तावेज जैसे आधार कार्ड की आगे पीछे फोटो , पेन कार्ड की फोटो , आपकी फोटो आदि आपको अपलोड करनी होगी | इसके अलावा आपको बैंक स्टेटमेंट , कैंसिल चेक , और आप सफ़ेद पेपर पर अपने सिग्नेचर कर के अपलोड करदे तो आपका अकाउंट खुल जायेगा |
यदि आप बेस्ट demat account चुनना चाहते है इस ब्लॉग के लिंक पर क्लिक कर के पढ़िए
5 paisa plans –
यह ब्रोकर 3 तरह के plans ऑफर करता है तो जानते है एक एक कर के तीनो plans के बारे में |
Optimum Plan –
यह plan आपको फ्री में मिलता है जब आप 5paisa में रजिस्टर्ड करते है तो आपको यही पैक मिलता है इसमें आपको मिलता है
इक्विटी डीलिवरी फ्लैट 20 /प्रति आर्डर
स्मार्ट मंटेनस चार्ज 45 / ट्रेडेड महीना ( यानि जिस महीने आप ट्रेड करोगे उसी महीने ये चार्जेज आप दोगे |
डेबिट चार्ज 12.5 रुपए
नेट बैंकिंग चार्जेज 10 रुपए
कॉल एंड ट्रेड चार्ज 100 / कॉल
म्यूच्यूअल फण्ड – फ्री
प्लैटिनम पैक –
ये पैक आपको अलग से लेना पड़ेगा इसके आपको 499 + gst आपको देना पड़ेगा | इनके चार्जेज कुछ इस तरह है
इक्विटी डीलिवरी – फ्लैट 10 रुपए / आर्डर
स्मार्ट मंटेनस – फ्री
डेबिट चार्जेज – फ्री
नेट बैंकिंग फ्री
कॉल एंड ट्रेड फ्री
म्यूच्यूअल फण्ड फ्री
टाइटेनियम पैक –
ये पैक के लिए आपको 999+gst देने पड़ेगे | इस पैक के चार्जेज कुछ इस तरह है |
इक्विटी डीलिवरी – फ्री
स्मार्ट मंटेनस – फ्री
डेबिट चार्जेज – फ्री
कॉल एंड ट्रेड फ्री
नेट बैंकिंग – फ्री
म्यूच्यूअल फण्ड – फ्री
आप एक महीने में अगर ज्यादा ट्रेडिंग करते है तो आप प्लैटिनम एंड टाइटेनियम पैक में जा सकते है नहीं तो आपको optimum पैक भी अच्छा रहेगा |
5paisa charges–
अगर आप अपना अकाउंट 5paisa में खुलवाते है तो आपको अकाउंट ओपनिंग के कोई चार्जेज नहीं देने होंगे |
आपको AMC ( ANNUAL MAINTAINANCE CHARGES ) आपको 400 देने होंगे | इसके अलावा
पोस्टल चार्ज 40 rs / request
pledge closure 50 rs
demat per certificate 15 rs
ये सब आपको चार्ज पता होने चाहिए अगर आप कोई भी demat अकाउंट खुलवाना चाहते है |
शिकायते –
5paisa अगर आप ब्रोकर लेना चाहते है तो इनकी शिकायते आप ईमेल या फ़ोन कर के कर सकते है | शिकयतो में ये ब्रोकर सबसे आगे है , इनकी काफी शिकायते आती है तो ये इनका कमजोर पक्ष है | अगर आप इस ब्रोकर के कस्टमर है तो इनका हेल्पलाइन नंबर +91 8976689766 और इनकी ईमेल है support@5paisa.com
यदि आप शेयर मार्किट में एक अच्छे निवेशक बनना चाहते है और अपने आपको फाइनेंसियल फ्री करना चाहते है तो इस book में आपको सब कुछ मिल जायेगा जिससे आप एक अच्छे निवेशक बन जायेगे लिंक https://amzn.to/33T6UQ6
यदि आप मुझसे demat अकाउंट या किसी और निवेश के बारे में आपका कोई सवाल है तो आप मुझे कमेंट कर सकते है आप वेबसाइट अवश्य विजिट करे